ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकेला आमंत्रण को बगड़ी पहुंचे पांच गांवों के लोग

केला आमंत्रण को बगड़ी पहुंचे पांच गांवों के लोग

क्षेत्र के तड़ागताल क्षेत्र में नंदादेवी मेला जोर-शोर से चल रहा है। क्षेत्र के पांच गांवों के मेलार्थियों की टोली बुधवार को नगारे निशांणों के साथ केला आमंत्रण के लिए टेड़ागांव से रवाना होकर देर शाम ...

केला आमंत्रण को बगड़ी पहुंचे पांच गांवों के लोग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 12 Sep 2018 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के तड़ागताल क्षेत्र में नंदादेवी मेला जोर-शोर से चल रहा है। क्षेत्र के पांच गांवों के मेलार्थियों की टोली बुधवार को नगारे निशांणों के साथ केला आमंत्रण के लिए टेड़ागांव से रवाना होकर देर शाम बगड़ी पहुंची। बगड़ी में रातभर जागरण व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। केला आमंत्रण में पैली, न्यौनी, टेड़ागांव, नौगांव बेडिय़ा आदि गावों के ग्रामीण शामिल है। 13 सितंबर को छिताड़ से नंदा देवी के प्रतीक केले को जाबर मंदिर में ले जाया जाएगा। जाबर मंदिर में मुख्य मेले के दिन रातभर मेला व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मुख्य संयोजक कुबेर सिंह कठायत ने क्षेत्र की जनता से मेले में पहुंचने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें