ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापवन दीप राजन के गीतों पर झूमी सांस्कृतिक नगरी

पवन दीप राजन के गीतों पर झूमी सांस्कृतिक नगरी

वाइस इंडिया के विजेता रहे पवनदीप राजन के मंच संभालते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट व युवाओं के उत्साह भरे आवाज से गूंज उठी। जैसे ही पवन दीप ने जनम-जनम का साथ रहना गीत की प्रस्तुति तो मंच के...

पवन दीप राजन के गीतों पर झूमी सांस्कृतिक नगरी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 23 Oct 2018 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

वाइस इंडिया के विजेता रहे पवनदीप राजन के मंच संभालते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट व युवाओं के उत्साह भरे आवाज से गूंज उठी। जैसे ही पवन दीप ने जनम-जनम का साथ रहना गीत की प्रस्तुति तो मंच के चारों तरफ बैठे दर्शक खड़े होकर झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान उन्होंने कुमाऊंनी व हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। पवनदीप राजन ने अल्मोड़ा महोत्सव में अपनी नई एलबम का एक गीत ‘क्यों दिल बार बार कह रहा है मुझ से, कोई ना कोई रिश्ता मेरा है तुमसे.. यहां से लांच किया। पवन दीप राजन की ओर से जैसे ही इस गीत की प्रस्तुति दी सभी दर्शक उनकी मधुर आवाज को सुनकर झूम उठे। इसके अलावा उन्होंने ‘कभी ना कहना अलविदा, अगर तूम साथ हो, तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है, सुन ले दगड़िया बात सुणी जां, प्यारी जन्म भूमि मेरो पहाड़ा, फूल फुलनिया फूलो की घाटी सहित कई गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। पवन दीप को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

ये रहे मौजूद

डीएम नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ मयूर दीक्षित, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, डीडीओ केके पंत, जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी, एसडीएम विवेक राय, सीईओ जगमोहन सोनी, डीईओ माध्यमिक एचबी चंद, डीएसओ जगदीश वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, बीडीओ पंकज कांडपाल, जिला सूचना अधिकारी शंकर पांडे, अपर सूचना अधिकारी अजनेश राणा, एसएसआई नीरज भाकुनी, एसआई संतोष देवरानी सहित कई लोग मौजूद रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें