ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाजिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीज परेशान

जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीज परेशान

जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद पिछले 15 दिनों से रिक्त चल रहा है। इस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीज परेशान
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 06 Dec 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद पिछले 15 दिनों से रिक्त चल रहा है। इस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों को बेस अस्पताल या फिर हल्द्वानी की ओर से लगानी पड़ रही है। इससे मरीजों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों के अवकाश में चलते जाने से मरीजों की दिक्कतों और अधिक बढ़ गई है। जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुजा नाजिम करीब 15 दिन पहले अवकाश लेकर पीजी करने को चलते गये हैं। उनके पीजी करने को जाने से उनके पास हड्डी का उपचार कराने आ रहे मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है। उनके जाने के बाद जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं पाई है। इस कारण हड्डी के रोगियों को जिला अस्पताल में उपचार और ऑपरेशन की सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल के पीएमएस डा. आरसी पंत पिछले एक सप्ताह से अवकाश पर हैं। इस कारण उनके पास उपचार कराने को आ रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बेस अस्पताल से जिला अस्पताल में तैनात किये एक अन्य डॉक्टर भी लंबे अवकाश में चले गये हैं। इस कारण मरीजों की दिक्कत और बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें