ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापस्तौड़ावार वासियों ने पंचायत उप चुनावों का भी बहिष्कार करने का किया ऐलान

पस्तौड़ावार वासियों ने पंचायत उप चुनावों का भी बहिष्कार करने का किया ऐलान

रानीखेत। ताड़ीखेत ब्लाक के पस्तौड़ावार के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के प्रस्तावित उप चुनाव का भी बहिष्कार करने का ऐलान किया है। लंबे संघर्ष के बावजूद गांव को सड़क सुविधा से न जोड़े जाने से खफा...

पस्तौड़ावार वासियों ने पंचायत उप चुनावों का भी बहिष्कार करने का किया ऐलान
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 08 Dec 2019 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ताड़ीखेत ब्लाक के पस्तौड़ावार के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के प्रस्तावित उप चुनाव का भी बहिष्कार करने का ऐलान किया है। लंबे संघर्ष के बावजूद गांव को सड़क सुविधा से न जोड़े जाने से खफा पस्तौड़ावार वासियों ने हाल में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का पूर्ण बहिष्कार किया था। ताड़ीखेत का पस्तौड़ावार गांव आज तक सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को चार की दुर्गम दूरी तय करनी पड़ती है। सड़क की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत ग्रामीण पूर्व में विधानसभा चुनाव तथा हाल में संपन्न पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर चुके हैं। यहां तक ग्रामीणों ने प्रधान पद के लिए उम्मीदवार तक चुनाव मैदान में नहीं उतारा। पंचायत चुनाव में गांव के एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला। वहीं, अब पंचायतों के उपचुनावों की तैयारियों के बीच पस्तौड़ावार के ग्रामीणों ने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। रविवार को ग्रामीणों की आम बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव के सड़क सुविधा से जुड़ने के बाद ही ग्रामीण चुनावों में मतदान करेंगे। चुनाव में प्रधान के लिए उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। बैठक में चंदन सिंह, भगवंत सिंह, अमर सिंह रावत, इंद्र सिंह, कुंदन सिंह, लाल सिंह, हरीश सिंह, आनंद सिंह, हरीश राम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें