अल्मोड़ा में 100 से अधिक आवारा कुत्तों किया बधियाकरण
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी है। रविवार को भी अभियान के तहत नगर...

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी है। रविवार को भी अभियान के तहत नगर क्षेत्र में घूम रहे करीब 20 से अधिक कुत्तों को पकड़ कर एबीसी सेंटर ले जाया गया। जहां उनका बधियाकरण किया जाएगा।
दरअसल नगर क्षेत्र में लगातार आवारा कुत्तों की तादात बढ़ते जा रही थी। तादात बढ़ने के साथ ही कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी। जिससे लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा था। लोगों की समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तो की तादात कम करने के लिए पालिका ने कुत्तों को पकड़ कर उनके बधियाकरण का अभियान चलाया है। पालिका अब तक नगर क्षेत्र से पकड़ गए करीब 100 से अधिक कुत्तों का डाक्टरों की टीम की मदद से एबीसी सेंटर में बधियाकरण करा चुकी है। पालिका के ईओ श्याम सुंदर प्रसाद ने लोगों को अभियान में सहयोग की अपील की है। जिससे की आवारा कुत्तों की तादात में कमी आ सके और लोगों को हो रही परेशानी कम हो सके।
