ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गोष्ठी का किया आयोजन

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गोष्ठी का किया आयोजन

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पठन-पाठन की संस्कृति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बाल प्रहरी, बालसाहित्य संस्थान की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित गोष्ठी में स्व.रतन सिंह, सांगा, व...

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गोष्ठी का किया आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 08 Sep 2019 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पठन-पाठन की संस्कृति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बाल प्रहरी, बालसाहित्य संस्थान की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित गोष्ठी में स्व.रतन सिंह, सांगा, व पनुली देवी सांगा स्मृति निबंध प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही गरिमा किरौला संपादित बाल दर्पण व डा. प्रतिभा चौहान की ओर से संपादित पत्रिका बेटी-अभिव्यक्ति के शब्द को लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर मैसर्स गोपाल डेयरी की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगता में अव्वल रहे अभिलाषा जोशी,लता नेगी, भूमिका ठाकुर,समृद्वि पांडे,सौमिक ठाकुर, अभिलाषा प्रसाद, महिमा गुरुरानी, कृतिका बिष्ट, करन कुमार, सूरज परिहार,भावना डसीला, सुमन अधिकारी, विजय पपने, रोहित मैनाली, अक्षरा भट्ट, को पुरस्कृत किया गया। जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में इस वर्ष 111 स्कूलों के 2220 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें जनपद स्तर पर चयनित 15 बच्चों व संस्था स्तर पर 308 बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए जा रहे हैं। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट और संचालन उदय किरौला ने किया। यहां मुख्य अतिथि डा. रजंन जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचबी चंद, पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अर्बन बैक अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल, सीएल वर्मा, डा. विजया ढौढियाल, नीरज पंत, प्रमोद तिवारी, अनिल पुनेठा, हयात सिंह, शंकर दत्त भट्ट, प्रमोद कांडपाल, रेशमा परवीन, लीला खोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें