अल्मोड़ा में कोरोना से सामान्य मरीजों के ऑपरेशन ठप
कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है। स्थिति ये है कि अस्पतालों में सामान्य ऑपरेशन पूरी तरह बंद हैं। जिला अस्पताल में बस जटिल ऑपरेशन किये जा रहे है।वहीं...
कोरोना संक्रमण के बाद अस्पतालों में नहीं हो पा रहे ऑपरेशनलीड पेज चारकोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है। स्थिति ये है कि अस्पतालों में सामान्य ऑपरेशन पूरी तरह बंद हैं। जिला अस्पताल में बस जटिल ऑपरेशन किये जा रहे है।वहीं बेस अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाए जाने के बाद सभी ऑपरेशन बंद है। जो मरीज अभी ऑपरेशन को आ रहे हैं। उनको बाद में ऑपरेशन कराए जाने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी सामान्य ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों से यह कहा जा रहा है कि वह लॉकडाउन खुलने के बाद अस्पताल में ऑपरेशन को पहुंचे। जबकि वह जटिल रोग से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों में बंद हुए सामान्य आपरेशन शुरू नहीं हो पाए है। इस कारण मरीज परेशान है। अस्पताल प्रशासन भी सामान्य आपरेशन शुरू करने के लिए नई गाइड लाइन के इंतजार में है। दरअसल सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में इंमरजेंसी आपरेशन को छोड़ सामान्य ऑपरेशन को बंद कर दिया गया। जिस कारण जिला अस्पताल में इंमरजेंसी को छोड़ सभी प्रकार के आपरेशन बंद हैं। आपरेशन शुरू नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ते जा रहीं है। यहां आर्थो सर्जन, आई सर्जन सहित जनरल सर्जन मरीजों के आपरेशन करते है। लेकिन लॉकडाउन में जारी नई गाइड लाइन के तहत इन दिनों चिकित्सक केवल इंमरजेंसी मरीजों के आपरेशन कर रहे है। जिस कारण सामान्य मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के बाद यहां करीब 20 से 25 मरीजों के इंमरजेंसी आपरेशन किए गए है।
बेस में भी नहीं शुरू नहीं हो पाए ऑपरेशन
जनपद मुख्यालय स्थित बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के बाद यहां सामान्य ओपीडी सहित सभी प्रकार के ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद लॉकडाउन तीन में बेस अस्पताल में ओपीडी में उपचार शुरू कर दिया गया। लेकिन यहां अभी तक किसी भी प्रकार का आपरेशन शुरू नहीं हो पाया है। नई गाइड लाइन नहीं मिलने के चलते यहां आपरेशन शुरू नहीं हो पाए है। जिस कारण मरीज परेशान है। यहां सामान्य दिनों में हर माह करीब 100 लोगों के अलग अलग प्रकार के आपरेशन किए जाते थे। यहां आर्थो सर्जन, गाइनिक, ईएनटी, जनरल सर्जन मरीजों का आपरेशन करते है।
जिला अस्पताल में 60 व बेस में 70 फीसदी कम पहुंच रहे मरीज
जनपद मुख्यालय जिला अस्पताल में लॉकडाउन के बाद मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रहीं है। यहां ओपीडी में उपचार को पहुंच रहे मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा 60 प्रतिशत से भी कम है। यहां हर रोज करीब 200 से 300 मरीज उपचार को पहुंच रहे है। जबकि बीते साल मई माह में यहां हर रोज करीब 600 से 700 मरीज ओपीडी में उपचार को पहुंचते थे। वहीं बेस अस्पताल में बीते माह अंतिम सप्ताह से शुरू हुए ओपीडी में उपचार को केवल 40 से 50 मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि बीते साल इन दिनों यहां हर रोज 300 से 400 मरीज ओपीडी में उपचार को पहुंचते थे।
नई गाइड लाइन नहीं मिलने के चलते इमरजेंसी को छोड़ सभी आपरेशन बंद हैं। ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बीते साल की अपेक्षा कम है। डा. आरसी पंत पीएमएस जिला अस्पताल फोटो- 26एएलएम 12पी।कोविड अस्पताल बनने से सभी प्रकार के आपरेशन बंद है। सामान्य ओपीडी शुरू कर दी गई है। लेकिन मरीज बहुत कम पहुंच रहे है। यहां हर रोज करीब 40 से 50 मरीज ओपीडी में उपचार को पहुंच रहे है। फिलहाल ऑपरेशन नहीं किये जा रहे हैं।
डा. एचसी गड़कोटी पीएमएस बेस अस्पताल
