निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए अधिकारी तैयार रहें : डीएम
विधानसभा निर्वाचन-2022 को लेकर सोमवार को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित...

विधानसभा निर्वाचन-2022 को लेकर सोमवार को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य दायित्वधारी शामिल हुए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम वंदना सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शिता चुनाव का संपादन सभी का दायित्व है। इसके लिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।
उन्होंने कहा कि जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग की आंख और कान हैं। उन पर शांति एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी रहती है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर आवश्यक मूलभूत सुविधा होनी चाहिए। इसकी जानकारी समय पर आरओ को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी होगी। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एचबी चंद व नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल हेमेंद्र प्रकाश गंगवार ने जानकारी दी। इसमें आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, निर्वाचन रैलियों की वीडियोग्राफी के साथ अवैध नकदी और अवैध शराब मिलने पर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया।
