ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाराइंका जसकोट में एनएसएस शिविर का समापन

राइंका जसकोट में एनएसएस शिविर का समापन

अल्मोड़ा इंटर कालेज का राइंका जसकोट में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने जहां विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया वहीं विभिन्न...

राइंका जसकोट में एनएसएस शिविर का समापन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 01 Jan 2018 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा इंटर कालेज का राइका जसकोट में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने जहां विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।

शिविर में विद्यालय के 50 छात्रों ने भाग लिया। सात दिन तक चले इस एनएसएस शिविर का उद्घाटन राइका जसकोट के पूर्व ग्राम प्रधान हरीश सिंह बिष्ट एवं पीटीए अध्यक्ष दीवान सिंह कार्की ने किया। एनएसएस के स्वयंसेवियों ने एनएसएस का समूह गान, देश भक्ति गीत, कुमाऊंनी जागर का प्रस्तुतिकरण किया। शिविर को कस्तूरी, मोनाल, ब्रम्हकमल तथा बुरांश समूह में बांटकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी ने सर्वश्रेष्ठ ग्रुप मोनाल के सभी स्वयंसेवियों को भी पुरस्कृत किया वहीं शिविर में चयनित संजय बिष्ट, सूरज बिष्ट, मनीष भाकुनी, नीरज सिंह बिष्ट को पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया। शिविर का सर्वश्रेष्ठ छात्र नीरज बिष्ट को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डा. तिवारी ने अल्मोड़ा इंटर कालेज के एनएसएस ईकाई की प्रशंसा की। समापन अवसर पर राइका जसकोट के विद्यार्थी नीरज कुमार और सरिता बिष्ट को ऑडिशन आवाज सुनो पहाड़ो की में चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पंकज मेर, रमेश चंद्र सिंह, कुंदन फर्त्याल, विजय उप्रेती, जीवन बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, बसंत बिष्ट, चंदन बिष्ट, किशन बिष्ट, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें