ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअब किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे रकम

अब किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे रकम

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट बैंक की पहली वर्षगांठ पर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए आधार युक्त भुगतान प्रणाली एईपीएस आधारित सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इस योजना से अब ग्राहकों को बैंकों की लंबी लाइनों में...

अब किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे रकम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 14 Oct 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट बैंक की पहली वर्षगांठ पर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए आधार युक्त भुगतान प्रणाली एईपीएस आधारित सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इस योजना से अब ग्राहकों को बैंकों की लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगी। साथ ही इसके लिए डाक विभाग की ओर से आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम एईपीएस योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्राहक डाकघर में आधार कार्ड दिखाकर 10 हजार रुपये तक का भुगतान ले सकते हैं। अल्मोड़ा में अब तक पांच हजार से अधिक ग्राहक इस योजना से जुड़ चुके हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि डाक विभाग की ओर से एईपीएस योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे। इसके लिए ग्राहक का बैंक खाते से आधार लिंग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक साल पूरा होने के मौके पर यह योजना शुरू की गई है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें