ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबिना पंजीकरण पांच होटल संचालकों को नोटिस

बिना पंजीकरण पांच होटल संचालकों को नोटिस

अंकिता हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को प्रशासन की टीम ने अल्मोड़ा नगर के होटल और लॉजों में चेकिंग अभियान चलाया। बिना...

बिना पंजीकरण पांच होटल संचालकों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 25 Sep 2022 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अंकिता हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को प्रशासन की टीम ने अल्मोड़ा नगर के होटल और लॉजों में चेकिंग अभियान चलाया। बिना पंजीकरण संचालित पांच होटल संचालकों को नोटिस दिया गया।

दरअसल, ऋषिकेस के एक रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर तैनात 19 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। सरकार के निर्देश के बाद होटलों और रिजॉटों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। रविवार को प्रशासन की टीम ने अल्मोड़ा नगर के मालरोड समेत इसके आसपास स्थित होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। होटल संचालकों को सभी नियमों के पालन के निर्देश दिये। वहीं इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित पांच होटलों संचालकों को नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल राजेश कुमार यादव आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें