अल्मोड़ा अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने बताया कि 23 जनवरी को डीएम नितिन सिंह भदौरिया तहसील सल्ट के ग्राम झीपा में शीतकालीन रात्रि भ्रमण अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन भ्रमण 29 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न प्रमाण पत्र भी संबंधित को जारी किये जायेंगे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी सल्ट एवं खण्ड विकास अधिकारी सल्ट को निर्देश दिये हैं कि विकासखंड अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति सहित इस भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
अगली स्टोरी