New Year Celebrations Begin in Almora Full Bookings and Free Shuttle Service for Pilgrims श्रद्धालुओं के स्वागत को जागेश्वर तैयार, फ्री शटल सेवा चलेगी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsNew Year Celebrations Begin in Almora Full Bookings and Free Shuttle Service for Pilgrims

श्रद्धालुओं के स्वागत को जागेश्वर तैयार, फ्री शटल सेवा चलेगी

जिले में नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है। जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए दो दिन मुफ्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 30 Dec 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं के स्वागत को जागेश्वर तैयार, फ्री शटल सेवा चलेगी

जिले में नए साल के स्वागत के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लगभग सभी होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे में बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दो दिन मुफ्त शटल सेवा संचालित करने का निर्णय लिया है। सांस्कृतिक के साथ पर्यटन नगरी कही जाने वाली अल्मोड़ा में हर साल नए साल का जश्न मनाने हजारों लोग पहुंचते हैं। यहां बिनसर, कसारदेवी, रानीखेत, चौबटिया, मोहान सहित अन्य स्थल थर्टी फर्स्ट की रात पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं जो नए साल की शुरुआत मंदिरों के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ करते हैं। इनमें जागेश्वर धाम सबसे प्रसिद्ध स्थल है। यहां हर साल 30 से 35 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। कई लोग 31 की शाम को पहुंच जाते हैं तो कई नए साल की पहली तारीख में यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर समिति ने व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। आरतोला से श्रद्धालुओं के लिए दो दिन मुफ्ट शटल सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।