ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिला अस्पताल में लगाई टोकन सिस्टम की नई मशीन

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लगाई टोकन सिस्टम की नई मशीन

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में एक बार फिर से टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने नई टोकन सिस्टम मशीन लगा दी है। जिसके बाद अस्पताल में टोकन सिस्टम से पर्चे कटने शुरू हो गये हैं। अब मरीजों...

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लगाई टोकन सिस्टम की नई मशीन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 30 Jan 2020 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में एक बार फिर से टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने नई टोकन सिस्टम मशीन लगा दी है। जिसके बाद अस्पताल में टोकन सिस्टम से पर्चे कटने शुरू हो गये हैं। अब मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए लाइन लगाने से निजात मिलने लगी है।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में कुछ दिनों पूर्व टोकन सिस्टम शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य अस्पताल के पर्चा काउंटर में लगने वाली भीड़ निजात दिलाना था। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से टोकन सिस्टम शुरू करने के दो दिन बाद भी मशीन में खराबी आ गई। जिसके बाद मशीन खराब हो गई। जिसके चलते दो दिन में ही टोकन सिस्टम बंद हो गया था। इसके बाद मरीजों को ओपीडी पर्चा काउंटर के बाहर लाइन लगाकर पर्चे कटाने पड़ रहे थे। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल में पुरानी मशीन को बदलकर नई टोकन सिस्टम मशीन लगाकर सुचारू कर दी है। जिसके बाद मरीजों को अब पर्चा कटाने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें