Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाNepalese Youths Arrested for Spreading Terror with Series of Thefts in Almora

जंगल में गुफा में रहकर दो नेपालियों ने चोरियों को दिया अंजाम

अल्मोड़ा में सिलसिलेवार हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा जंगल में गुफा में रहकर नेपालियों ने चोरियों को जंगल में गुफा में रहकर नेपालियों ने चोरियों को

जंगल में गुफा में रहकर दो नेपालियों ने चोरियों को दिया अंजाम
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 10 Aug 2024 05:28 PM
हमें फॉलो करें

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जंगल में गुफा में रहकर नेपाल के दो युवकों ने नगर में जमकर दहशत फैलाई। आरोपियों ने कुछ ही दिनों में 18 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया। लगातार आलोचना झेल रही अल्मोड़ा पुलिस को आखिरकार सफलता मिली। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चोरी की सामग्री और औजार भी मिले हैं। बीते कुछ समय से नगर में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। लगातार बढ़ रही घटनाओं से जहां एक तरफ लोगों में दहशत का माहौल था। वहीं, दूसरी ओर चोरियों का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। रविवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने हुई घटनाओं और चोरी के आरोपियों का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि खुलासे को कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में एसओजी सहित पांच टीमों का गठन किया गया था। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और 24 साल के अशोक पुन और 19 साल के अविरल पुन निवासी पामसा वार्ड नं0 14 उदानपुरी, हुमला नेपाल को करबला के डोलीडाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 30 जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल, एक इलैक्ट्रानिक घड़ी, एक पर्स के अलावा आलानकब, टार्च, पेचकस व लोहे का पंच बरामद हुआ है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

डोलीडाना का जंगल बनाया था ठिकाना

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने छिपने के लिए डोलीडाना के जंगल की एक गुफा को ठिकाना बनाया था। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया करते थे। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके। छुपने के लिए गुफा का सहारा लिए। जिससे कोई उन्हें देख न सके। चोरी की अधिकांश सामग्री का उन्होंने उपयोग कर लिया था।

पुलिस की कार्यप्रणाली से उठ रहे थे सवाल

नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं सहित अन्य ने कई बार एसएसपी से मुलाकात कर घटनाओं पर अंकुश लगाने और घटनाओं के खुलासे की मांग की थी। आखिरकार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।

टीम में ये थे शामिल

एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, एसएसआई भुवन चन्द्र जोशी, एसआई सुनील सिंह बिष्ट, एसआई संतोष तिवारी, एसआई हर्षपाल सिंह, एसआई आसिफ हुसैन, हेड कां किशोर कुमार, कांस्टेबल खुशाल राम, सुन्दर लाल, विनोद कुमार टीम में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें