ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ानारी निकेतन की डीएम करें औचक निरीक्षण: सौजन्या

नारी निकेतन की डीएम करें औचक निरीक्षण: सौजन्या

सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सौजन्या ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डीएम नितिन सिंह भदौरिया को नारी निकेतन व बाल सुधार गृह का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि...

नारी निकेतन की डीएम करें औचक निरीक्षण: सौजन्या
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 05 Jul 2019 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सौजन्या ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डीएम नितिन सिंह भदौरिया को नारी निकेतन तथा बाल सुधार गृह का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं में स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी अवश्य ली जाए। साथ ही इन संस्थाओं में मेडिकल इमरजेंसी कक्ष की उपलब्धता भी अवश्य हो। उन्होंने निर्देश दिये कि समय-समय पर नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाय। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निर्भया प्रकोष्ठ के अन्तर्गत जो फंड जनपदों को वितरित किया गया है उसका उपयोग समय से कर लिया जाय। सचिव ने कहा कि बाल मजदूर एवं महिला मजदूरों के लिये शैल्टर होम के लिये आवश्यक कार्यवाही कर ली जाय। उन्होंने कहा कि जनपदों में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस पर लगाम लगाने के लिये ठोस कार्ययोजना बनानी होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, सहायक परियोजना निदेशक मनविन्दर कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें