ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ातेरे रसके कमर पर झूमा अल्मोड़ा.......

तेरे रसके कमर पर झूमा अल्मोड़ा.......

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सावन महोत्सव में सोमवार की स्टार नाइट लोक गायकों ने खूब धमाल मचाया। कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। स्टार नाइट में लोक गायक गोविंद दिगारी ने मंच संभाला तो...

तेरे रसके कमर पर झूमा अल्मोड़ा.......
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 04 Sep 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सावन महोत्सव में सोमवार की स्टार नाइट लोक गायकों ने खूब धमाल मचाया। कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। स्टार नाइट में लोक गायक गोविंद दिगारी ने मंच संभाला तो दर्शक दीर्घा तालियों की गूंज से गूंज उठी।

जीआईसी मैदान में दिगारी ने तेरे रसके कमर तूने पहली नजर की प्रस्तुति दी तो पंडाल में बैठे दर्शक भी खड़े होकर थिरकने लगे। इसके अलावा उन्होंने गोरखे चेली भागुली, फुर्की बांध, लागा चुनरी में दांग, संदेश आते हैं। कुमाऊंनी व हिंदी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट ने जमकर सराहा। लोक गायक गजेंद्र राणा ने बबली तेरो मोबाइल की प्रस्तुति भी लाजवाब रही। इस गाने में भी दर्शक जमकर थिरके। जय नंदा तेरी जै जै हो सहित कई कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति दी। लोक गायक दीवान कनवाल ने भी कई कुमाऊंनी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, शेखर लखचौरा, महोत्सव समिति अध्यक्ष अजीत कार्की, मुख्य संयोजक राजेंद्र तिवारी, वैभव पांडे, कोषाध्यक्ष सुशील पांडे, पंकज भगत, नवल चौसाली, गीतम भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

पुलिस लाइन अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

अल्मोड़ा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन में धूम-धाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया गया। साथ ही पुलिस के जवानों ने स्वच्छता पर आधारित नाटक की शानदार प्रस्तुति दी।

सोमवार की देर शाम आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एसएसपी पी रेणुका देवी व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप जलाकर किया। इस दौरान छोलिया नृतकों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पुलिस अधिकारियों व जवानों के नन्हें मुन्हें बच्चों ने गणेश वंदना के अलावा कुमाऊंनी, गढ़वाली सहित, नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। पुलिस के हास्य कलाकार रवीन्द्र बचकोटी एवं उनकी टीम ने स्वच्छ भारत पर आधारित नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी। संचालन वरिष्ठ एसएसआई नीरज सिंह भाकुनी, कांस्टेबल संतोष उप्रेती ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल राम आर्य, वीर सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, सिकन्दर पवार, रवि रौतेला, मंगल सिंह, किरन पंत, गिरीश मलहोत्रा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कमल सिंह पवार, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह सहित कई पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें