ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासांसद टम्टा ने पीएम स्वरोजगार योजना के तहत अधिकारियों की ली बैठक

सांसद टम्टा ने पीएम स्वरोजगार योजना के तहत अधिकारियों की ली बैठक

लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को पीएम स्वरोजगार योजना के तहत डीसीबी बैंक सभागार में अधिकारियों की बैठक...

सांसद टम्टा ने पीएम स्वरोजगार योजना के तहत अधिकारियों की ली बैठक
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 12 Jun 2020 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को पीएम स्वरोजगार योजना के तहत डीसीबी बैंक सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार सृजन करने और मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरकारी की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने सहित कार्ययोजना बनाने की बात कही। डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने बैंक की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। जिसमें मशरूम उत्पादन, जैविक खेती, दुग्ध उत्पादन, गाय-भैंस पालन जैसे रोजगारों के लिए बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा कराई जा रही है। बैठक में दर्शन रावत, विनित बिष्ट, पंकज जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें