ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाविकास प्राधिकरण को लेकर आंदोलन की चेतावनी

विकास प्राधिकरण को लेकर आंदोलन की चेतावनी

क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण के नियमों से लोग परेशान हैं। नाराज लोगों ने जल्द विकास प्राधिकरण को खत्म किए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पूर्व नगर पंचायत...

विकास प्राधिकरण को लेकर आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 12 Jan 2019 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण के नियमों से लोग परेशान हैं। नाराज लोगों ने जल्द विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि द्वाराहाट क्षेत्र में पुरातत्व विभाग के अधीन एतिहासिक मंदिरों का समूह है। जो कि मुख्य बाजार व नगर पंचायत क्षेत्र में है। लेकिन मंदिरों से 200 मीटर की दूरी पर विकास प्राधिकरण द्वारा भवन बनाने की अनुमति व नक्शा पास नहीं किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। बैठक में तय किया गया कि जल्द ही एक सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा। जिसके नेतृत्व में प्राधिकरण को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। बैठक को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी, ग्राम प्रधान लाल सिंह, हिम्मत सिंह, एडवोकेट महेन्द्र मैनाली, भीम सिंह किरौला ने संबोधित किया। संचालन ग्राम प्रधान नवीन मैनाली ने किया। इस अवसर पर पूरन चन्द्र पांडेय, ललित भट्ट, रमेश उप्रेती, बसन्त साह, संतोष तेवाड़ी, शेखर भट्ट, लइक अहमद, दीपक बर्मा, नवीन आर्या आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें