ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा के बाद रानीखेत में मोबाइल मिल्क एटीएम वैन सेवा शुरू

अल्मोड़ा के बाद रानीखेत में मोबाइल मिल्क एटीएम वैन सेवा शुरू

अल्मोड़ा। दुग्ध संघ की ओर से रानीखेत में भी मोबाइल मिल्क एटीएम वैन का शुभारंभ कर दिया गया है। 1000 लीटर क्षमता के मोबाइल मिल्क एटीएम वैन से लोगों को दूध, दही, घी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। दुग्ध...

अल्मोड़ा के बाद रानीखेत में मोबाइल मिल्क एटीएम वैन सेवा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 20 Jan 2020 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दुग्ध संघ की ओर से रानीखेत में भी मोबाइल मिल्क एटीएम वैन का शुभारंभ कर दिया गया है। 1000 लीटर क्षमता के मोबाइल मिल्क एटीएम वैन से लोगों को दूध, दही, घी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। दुग्ध संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में दो वर्षो से दो मोबाइल मिल्क एटीएम का सफलता पूर्वक संचालन होने के बाद रानीखेत में भी मिल्क एटीएम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि रानीखेत में मिल्क एटीएम वैन सेवा को जरूरी बाजार, लाल कुर्ती, चिलियानौला, मजखाली, द्वारसों, राजपुरा, कठपुड़िया में संचालित कर 35 लोगों को सेवा दी जा रही है। बताया कि वैन का शुभारंभ 15 जनवरी को किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें