चिलियानौला स्थित बीरशिवा स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बोर्ड व गृह परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी विद्यालय में आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्रबंधन सहित प्रधानचार्या ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों प्रोत्साहित किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी ने कहा कि परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने मानस रावत, कृतिका रौतेला, दिया जलाल, वैशाली तिवारी सहित 10 छात्र छात्राओं का प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान उनका सम्मान किया। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। कोविड-19 नियमावली के तहत संपन्न कार्यक्रम में द्यालय के प्रशासक शाहिद राजा, शिक्षक अमरेश सिंह, हिमानी, सपना, मनीषा और उदित कांडपाल आदि मौजूद रहे।