गल्ला विक्रेताओं को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा। मंगलवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय साह ने कोरोना महामारी संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान अपने सरकारी गल्ला प्रतिष्ठान के माध्यम से जरुरतमंदों के लिए किये गये...

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय साह ने मंगलवार को कोरोना महामारी संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान अपने सरकारी गल्ला प्रतिष्ठान के माध्यम से जरुरतमंदों के लिए किये गये प्रयासों के संबंध में प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा विश्वकर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
साह ने अपने भेजे ज्ञापन में कोरोना काल में प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों को अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार अपनी जान की परवाह किये बिना डॉक्टर, नर्स, पुलिस जवान, पर्यावरण मित्र व अन्य लोगों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में देखा जा रहा है। उसकी प्रकार सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी कोरोना वॉरियर्स संबोधित किया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी दुकान के आर्थिक रुप असमर्थ 56 कार्डधारकों 2950 किग्रा नि:शुल्क राशन वितरण किया है। वहीं अन्य जरुरतमंद परिवारों को राशन किट के माध्यम से राशन वितरित किया। साथ ही अपनी एक अन्य दुकान, आवासीय मकान व एक विद्यार्थी का दो माह का कुल 26 हजार का किराया पीएम के निर्देश पर माफ किया है।
