ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ावसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई को ज्ञापन भेजा

वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई को ज्ञापन भेजा

सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के पवित्र कुरान से आयतें हटाने की मांग से मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त...

वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई को ज्ञापन भेजा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 19 Mar 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के पवित्र कुरान से आयतें हटाने की मांग से मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है। भारत महात्मा गांधी फाउंडेशन ने इस मामले में पीएम को भेजे ज्ञापन में रिजवी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। डीएम नितिन भदौरिया के माध्यम से शुक्रवार को इस आशय का ज्ञापन भेजा गया। संगठन के सदस्यों ने कहा क‌ि वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर पवित्र कुरान से आयतें हटाने की मांग की है। इससे समुदाय के लोगों में भारी रोष है। लोगों ने पवित्र कुरान से आयते हटाने की मांग को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि रिजवी के खिलाफ 10 दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होने पर समुदाय के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष मशरूर कुरैशी, उपाध्यक्ष अथर इलाही, सचिव शुऐब कुरैशी, अख्तर हुसैन, महिला प्रकोश जिलाध्यक्ष शिवानी वर्मा, ममता देवी, उस्मान कुरैशी, शिकंदर आजम, रजा अहमद, मोईनुद्दीन कुरैशी, शिराद्दीन, फैजान अहमद, शहाना आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें