ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआवा दिवस के उपलक्ष्य में एमएच में सैन्य महिलाओं के लिए चिकित्सा शिविर

आवा दिवस के उपलक्ष्य में एमएच में सैन्य महिलाओं के लिए चिकित्सा शिविर

आर्मी वाइव्स वैलफेयर एसोसिएशन (आवा) दिवस के उपलक्ष्य में कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मिलट्री हॉस्पिटल में सैन्य परिवारों की महिलाओं...

आवा दिवस के उपलक्ष्य में एमएच में सैन्य महिलाओं के लिए चिकित्सा शिविर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 20 Aug 2019 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्मी वाइव्स वैलफेयर एसोसिएशन (आवा) दिवस के उपलक्ष्य में कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मिलट्री हॉस्पिटल में सैन्य परिवारों की महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर सहित विभिन्न रोगों की जानकारियां देने सहित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 53वें आवा दिवस के उपलक्ष्य में केआरसी रानीखेत में महिला आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित की जा रही है। मंगलवार को मिलट्री हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर का आवा अध्यक्ष भंवर यामिनी राठौर ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। शिविर में सैन्य परिवारों की तीन सौ से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। महिलाओं को स्तन कैंसर सहित विभिन्न रोगों की जानकारी व उनसे बचाव की जानकारी भी दी गई। कर्नल आर चंद्रा सहित हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सकीय परामर्श दिए। इस मौके पर एमएच के कमान अधिकारी कर्नल हरीश सेठी, रितु विजय काला मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें