Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाMassive Crowd of Devotees at Jageshwar Dham on Nag Panchami

नाग पंचमी: जागेश्वर धाम में भक्त ने चढ़ाया चांदी का नाग

नाग पंचमी पर शुक्रवार को जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ों लोगों ने बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि का आशीष लिया। एक भक्त ने रत्न जड़ित चांदी का नाग चढ़ाया। मंदिर में पूजा करने वालों की...

नाग पंचमी: जागेश्वर धाम में भक्त ने चढ़ाया चांदी का नाग
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 9 Aug 2024 04:59 PM
share Share

नाग पंचमी पर शुक्रवार को जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ों लोगों ने बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि का आशीष लिया। इस दौरान एक भक्त ने बाबा के दरबार में रत्न जड़ित चांदी का नाग चढ़ाया। श्रावण माह की नाग पंचमी में शुक्रवार को सुबह से ही जागेश्वर धाम में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। करीब पांच बजे तक मंदिर में पूजा करने वालों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। लंबे इंतजार के बाद लोगों ने जागेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। लोगों ने शिव लिंग पर दूध और जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। पुजारियों ने भक्तों को जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, हनुमान मंदिर, पुष्टि माता, महामृत्युंजय बाबा और बटुक भैरव की पूजा कराई। खासतौर पर महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी रही। यहां मुख्य पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चन्द्र भट्ट, पंडित कस्तुवानंद भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, पंडित दयाकिशन भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, पंडित हंशादत्त भट्ट, पंडित चन्द्रशेखर भट्ट, पंडित तारादत्त भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट, पंडित लोकेश भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट, पंडित जगदीश भट्ट और पंडित विनोद भट्ट पूजा कराने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें