राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण के मैदान में छब्बीसवीं चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। शुक्रवार को हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच माझली एवं नौला के बीच खेला गया। जिसमें माझली की टीम 53 रन से विजयी रही।
उद्घाटन मैंच में टास जीतकर माझली ने बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नौला की पूरी टीम 13 ओवर में 71 रन ही बना पाई। माझली टीम ने यह मैच 53 रन से जीत लिया। मैन आफ द मैच पुष्कर घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजक राज रौतेला, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल, देवगिरी गोस्वामी, गोपाल सिंह मेहरा, हिमांशु मावड़ी, नीरज बिष्ट, विकास मेहरा, गोविंद बिष्ट, गोपाल सिंह, प्रकाश भगत, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।