ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ानरसिंह मंदिर में माघी खिचड़ी का आयोजन

नरसिंह मंदिर में माघी खिचड़ी का आयोजन

यहां नगर स्थित नरसिंहबाड़ी स्थित मंदिर में शनिवार को माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का...

नरसिंह मंदिर में माघी खिचड़ी का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 23 Jan 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

यहां नगर स्थित नरसिंहबाड़ी स्थित मंदिर में शनिवार को माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। माघ के पावन महीने में नरसिंहबाड़ी स्थित मंदिर में हर साल माघी खिचड़ी का आयोजन कराया जाता है। भक्त भोले बाबा से मांगी गई मुराद पूरी होने पर उन्हें खिचड़ी का भोग लगाते हैं।

हिमांशु साह ने बताया कि इस महीने मंदिर में खिचड़ी आयोजन कराने का विशेष फल माना गया है। इसके चलते भक्तजन खिचड़ी का भंडारा कराकर पुण्य प्राप्त करते हैं। इस मौके पर यहां धमेंद्र, संगम पांडे, विजय चौहान, कमल साह, वकुल साह, महेंद्र, सागर बिष्अ, देवा, शुभम साह, मनोज तिवारी, दीपक वर्मा, मर्दुल साह, सानू, गुड्डू, अजय नेगी, राहुल कुमार आदि भक्तजन ने भंडारे में अपना सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें