ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामेडिकल कॉलेज में स्थानीय युवाओं को दिया जाए रोजगार

मेडिकल कॉलेज में स्थानीय युवाओं को दिया जाए रोजगार

अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में स्थानीय शिक्षित युवकों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की है। मामले में खत्याड़ी ग्राम पंचायत के...

मेडिकल कॉलेज में स्थानीय युवाओं को दिया जाए रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 27 Jan 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में स्थानीय शिक्षित युवकों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की है। मामले में खत्याड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने विस उपाध्यक्ष के माध्यम से अल्मोड़ा पहुंचे सीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत खत्याड़ी स्व. सोबन सिंह जीना की कर्मस्थली रही है। यहां करीब पांच हजार से अधिक मतदाता है। ग्राम सभा पूर्व में जनसंघी ग्राम सभा के नाम से जानी जाती थी। लेकिन यहां की मुख्य समस्या का निराकरण नही हो पा रहा है। पूर्व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख आनंद कनवाल ने कहा कि यहां कि मुख्य समस्या शिक्षित युवाओं को रोजगार नही मिल पाना है। उन्होंने ग्राम पंचायत के शिक्षित युवाओं को मेडिकल कॉलेज में नियुक्त देने की मांग की। जिससे की युवाओं को रोजगार के लिए बाहरी राज्यों का रूख ना करना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें