गुलदार से आतंकित व्यापारियों ने दी आंदोलन की धमकी
मनान बाजार के व्यापारी और स्थानीय लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं। पिछले पखवाड़े में कई मवेशियों का शिकार हो चुका है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि...

मनान बाजार के व्यापारी और स्थानीय लोग मवेशियों के आतंक से परेशान हैं। गुलदार के भय से व्यापारियों को समय रहते कारोबार समेटना पड़ रहा है। अब व्यापारियों ने आतंक से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मनान क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से गुलदार की दहशत है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। इससे काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुलदार की दहशत से बच्चे और महिलाएं घरों में ही रहने को मजबूर हैं। लीसा डिपो और आबादी क्षेत्र में घात लगाए बैठा गुलदार कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। व्यापारियों को भी इससे नुकसान झेलना पड़ रहा है। गुलदार की ओर से मारे गए मवेशियों को निस्तारित करने का जिम्मा भी व्यापारी उठा रहे हैं। इसके बाद भी वन विभाग मौन साधे हुए है। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र पांडे का कहना है कि वन विभाग न तो लावारिस जानवरों के गोसदन भेज रहा है और न ही गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। व्यापारी महेश पांडे, जीवन चंद्र उप्रेती, पूरन सनवाल, प्रकाश पांडे, संतोष छिमवाल, रमेश चंद्र पांडे आदि ने चेतावनी दी है कि गुलदार के आंतक से निजात नहीं मिली तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।