Leopard Captured in Dwarahat Forest Area Relief for Villagers द्वाराहाट में भय का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजड़े में कैद, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsLeopard Captured in Dwarahat Forest Area Relief for Villagers

द्वाराहाट में भय का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजड़े में कैद

द्वाराहाट वन क्षेत्र में गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभाग ने क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई है और ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 30 Sep 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
द्वाराहाट में भय का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजड़े में कैद

द्वाराहाट वन क्षेत्र के अंतर्गत जमीनीपार, बुधीना, ईड़ा, बाराखाम क्षेत्र में भय का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभागीय टीम ने क्षेत्र में ट्रैप कैमरा भी लगाए हैं। ग्रामीणों को बचाव के लिए तमाम दिशा निर्देश भी दिए हैं। क्षेत्र में गुलदार ने लंबे समय से दहशत मचाई हुई है। वह अभी तक ग्रामीणों के कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। दिन दहाड़े गुलदार दिखने से लोगों में भय व्याप्त है। इधर ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग ने वहां पिंजरा लगाया। वन विभाग रानीखेत की एसडीओ काकुल पुंडीर ने बताया कि तमाम शिकायतों के बाद ईडा बारखाम में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के आदेश मिलने के बाद पांच दिन पहले पिंजरा लगाया गया था, सोमवार को गुलदार सुरक्षित पिंजरे में कैद हो गया है।

गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद रेस्क्यू केंद्र अल्मोड़ा भेज दिया गया है। बताया कि क्षेत्र में निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाये गए हैं, टीम द्वारा नियमित गस्त भी की जा रही है। क्षेत्रवासियों से बचाव के लिए घरों के आसपास रोशनी रखने, बच्चों को अकेला नहीं घूमने, साफ सफाई रखने, पशुओं को खुले में ना बांधने सहित तमाम हिदायतें भी दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।