छावनी नगर रानीखेत पर आधारित ‘हिमाल पत्रिका का लोकार्पण
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रानीखेत नगर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। इस दौरान रानीखेत उपमंडल के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर...
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रानीखेत नगर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। इस दौरान रानीखेत उपमंडल के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही छावनी नगर रानीखेत पर आधारित पत्रिका 'हिमाल' का लोकार्पण भी किया गया।
सोमवार को समारोह के मुख्य अतिथि ले.जनरल (सेवानिवृत्त) मोहन चंद्र भंडारी ने कहा पत्रिका के माध्यम से कैंट क्षेत्र निवासियों का दर्द बेहतर तरीके से झलकाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा उपमंडल के स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिला दी थी। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी पं. मदन मोहन उपाध्याय के पुत्र हिमांशु उपाध्याय सहित स्वतंत्रता सेनानी जयदत्त वैला और राम सिंह बिष्ट के आश्रितों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद छावनी नगर रानीखेत पर आधारित 'हिमाल' पत्रिका भी लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि भंडारी ने कहा 10 वर्षों के अंतराल बाद प्रकाशित पत्रिका के माध्यम से तमाम प्रतिबंध झेल रहे कैंट क्षेत्र के वाशिंदों का दर्द बेहतर तरीके से झलकाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर लोक गायक गोपाल रावत ने कुमाउनी गीत प्रस्तुत किए। यहां विशिष्ट अतिथि चिलियानौला नगर पालिका की अध्यक्ष कल्पना देवी, संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, कैंट के मनोनीत सदस्य व बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, विमल सती, संजय पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, कैलाश पांडे, विमल भट्ट, विमला रावत, नवल पांडे, दीपराज, अशोक पंत रहे।
-----------------
अंतर विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता भी हुई
रानीखेत। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में 'स्वतंत्रता आंदोलन में रानीखेत उपमंडल का योगदान' विषय पर अंतर विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। आयोजकों के अनुसार परिणामों की घोषणा के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
