ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापोस्टर प्रतियोगिता में सीमा भाषण में लता ने मारी बाजी

पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा भाषण में लता ने मारी बाजी

विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्या आशा गंगोला ने कालेज परिसर से हरी...

पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा भाषण में लता ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 01 Dec 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्या आशा गंगोला ने कालेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान रैली में एड्स का ज्ञान बचाए जान, संयम और सुरक्षा एड्स से रक्षा, हम सब ने ठाना है एड्स को दूर भगाना है आदि नारे लगाए। रैली कलक्ट्रेट परिसर, बाड़ी गांव से वापस नर्सिंग कालेज तक निकाली गई। इधर नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि एड्स एक घातक बीमारी है, जागरूकता ही इसका एकमात्र इलाज है। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा विश्वास प्रथम, रितू कुमारी द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण में लता कोरंगा पहले, खुशबू मेहता दूसरे और तृप्ति पांडे तीसरे स्थान पर रहे। सीएमओ ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। निर्णायकों की भूमिका में सीएमओ समेत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया, एसीएमओ डॉ. योगेश पुरोहित, एसीएमओ डॉ. दीपांकर डेनियल रहे। यहां जगवीर कौर , चक्षु शर्मा, प्रांशू डेनियल, कमलेश भट्ट, डॉ. कुसुमलता, नेत्र सर्जन डॉ. अरविंद पांगती, सरला, डॉ. ललित पांडे, हिमांशु मुस्यूनी, सोनाली मल्ल, दीवान बिष्ट, रवि मिश्रा, गिरीश जोशी, तरन्नुम, सुंदर आदि मौजूद रहे।

-----

विश्व एड्स दिवस पर हुयी निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक दिवसीय शिविर आयोजित कर एचआईवी के लक्षण व उपचार की जानकारी दी। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीक्षा नैलवाल व पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा सनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुआ। एड्स से ग्रसित रोगी व उसके बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम, दीप्ति द्वितीय, निबंध में दीक्षा प्रथम, संजू रावत द्वितीय, लक्ष्मी व करन तृतीय स्थान पर रहे। यहां प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार,कार्यक्रम अधिकारी कौशल कुमार,दयाकृष्ण,प्रतिभा शाह,साबिर हुसैन,निशा परवीन आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें