चिलियानौला में आयोजित श्रीराम कप वॉलीबाल का खिताब खनिया के नाम
रानीखेत। हमारे संवाददाता चिलियानौला में आयोजित श्रीराम कप वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर ग्राम खनिया की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक...

चिलियानौला में आयोजित श्रीराम कप वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर ग्राम खनिया की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक फाइनल में खनिया ने पदम इलेवन चिलियानौला को पराजित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत तथा पूर्व बीडीसी सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीराम कप वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल खनिया व पदम इलेवन चिलियानौला की टीमों के मध्य खेला गया। बेस्ट ऑफ थ्री के आधार संपन्न फाइनल में खनिया ने दो सैट जीतकर प्रतियोगिता जीत ली। इससे पूर्व सेमीफाइनल में पदम इलेवन चिलियानौला ने स्याल्दे तथा खनिया ने चिलियानौला वॉरियर को हराया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी व जिपं सदस्य धन सिंह रावत ने विजेता, उपविजेता टीमों को ट्राफियां पद्रान करने के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में स्याल्दे, नैनी, बग्वालीपोखर, खैरना, मजखाली, चिलियानौला की दो, रानीखेत ब्वाइज सहित करीब दर्जन भर टीमों ने भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल बिष्ट व चंदन मेहरा रहे। प्रतियोगिता केआयोजक विहिप जिलाध्यक्ष किशन जलाल ने सभी का आभार जताया। पूर्व ग्राम प्रधान गणेश कुवार्बी, जितेंद्र बिष्ट, पूरन बिष्ट, विनोद जोशी आदि ने सहयोग किया।
