ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाखालसा हेल्थ इंटरनेशनल ने पीएचसी ताड़ीखेत को दी चिकित्सकीय सामग्री

खालसा हेल्थ इंटरनेशनल ने पीएचसी ताड़ीखेत को दी चिकित्सकीय सामग्री

क्षेत्र में कोरोना से निपटने की दिशा में चिकित्सा सुविधाओं की मजबूती के लिए इंद्रापुरम गाजियाबाद की खालसा हेल्थ...

खालसा हेल्थ इंटरनेशनल ने पीएचसी ताड़ीखेत को दी चिकित्सकीय सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 18 Jun 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में कोरोना से निपटने की दिशा में चिकित्सा सुविधाओं की मजबूती के लिए इंद्रापुरम गाजियाबाद की खालसा हेल्थ इंटरनेशनल संस्था ने सहयोग के हाथ बढ़ाए हैं। संस्था की तरफ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराई है। शुक्रवार को संस्था ने ये सामग्री ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत की मौजूदगी में स्वास्थ्य केंद्र को सुपुर्द की।

कोरोना महामारी में खालसा हेल्थ इंटरनेशनल संस्था, गाजियाबाद कोविड मरीजों को मदद उपलब्ध कराने का काम कर रही है। इसी क्रम में जीवन पंत के माध्यम से संस्था ने पीएचसी ताड़ीखेत कोऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराई है। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत की मौजूदगी में संस्था सदस्यों ने तीन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 40 पल्स ऑक्सीमीटर, पांच ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच सौ एन-95 मास्क, दो हजार थ्री लेयर मास्क सहित डस्टबिन, हैंड ग्लव्स, सेनिटाइजर, सेनिटरी नेपकिन आदि सामग्री केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह नबियाल को सौंपी। प्रमुख हीरा रावत व डॉ. नबियाल ने संस्था का आभार जताया। इस मौके पर संस्था के गुनीत सिंह, अनमोल बिंद्रा, हनी शर्मा, प्रवीन कांत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें