ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाद्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम

द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम

केन्द्रीय विद्यालय खोलने को लेकर सोमवार को पहुंची केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थलीय निरीक्षण कर विद्यालय खोलने की संभावनाओं को तलाशा। निरीक्षण टीम के साथ एसडीएम आरके...

द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 02 Sep 2019 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय विद्यालय खोलने को लेकर सोमवार को पहुंची केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थलीय निरीक्षण कर विद्यालय खोलने की संभावनाओं को तलाशा। निरीक्षण टीम के साथ एसडीएम आरके पांडेय सहित इंजीनियरिंग कॉलेज के रजिस्टार सहित सामाजिक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण टीम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्व में संस्थान में बने स्कूल भवन के साथ सड़क, पानी, विद्युत आदि के बारे में जानकारी जुटाई। स्थाई रूप से विद्यालय चलाने के लिए संस्थान में स्थित स्कूल भवन के कक्षों को भी देखा। इसके अलावा विद्यालय के लिए जरूरी ढाई एकड़ जमीन के लिए भी संस्थान से बातचीत की। सभी अधिकारी वर्ग संस्थान में स्कूल खोलने में सहमत नजर आये। जिससे लगता है कि वर्ष 2020 में केंद्रीय विद्यालय का इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इधर इंजीनियरिंग कॉलेज में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है। निरीक्षण टीम में अल्मोड़ा केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या माला तिवारी, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के प्रधानाचार्य एसके जोशी, एसडीएम आरके पांडेय, कार्यवाहक निदेशक अनिरूद्ध गुप्ता, रजिस्टार अजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह अधिकारी, केसीडीएफ अध्यक्ष भूपेंद्र कांडपाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष वर्मा, नारायण रावत, राजस्व निरीक्षक आशुतोष लोहनी, नंन्दाबल्लभ मठपाल, पीएमजीएसवाई के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें