ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाहरी झंडी दिखाने के बाद भी कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दल नहीं हो पाया रवाना

हरी झंडी दिखाने के बाद भी कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दल नहीं हो पाया रवाना

सीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद भी कैलाश मानसरोवर यात्रा का 9वां दल सोमवार को अपने पड़ाव पिथौरागढ़ के लिए रवाना नहीं हो पाया। यात्रियों को रवाना नहीं करने की सूचना तब आई जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत...

हरी झंडी दिखाने के बाद भी कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दल नहीं हो पाया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 16 Jul 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद भी कैलाश मानसरोवर यात्रा का 9वां दल सोमवार को अपने पड़ाव पिथौरागढ़ के लिए रवाना नहीं हो पाया। यात्रियों को रवाना न करने की सूचना आने से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दल को हरी झंडी दिखा चुके थे। यात्रा रवाना नहीं होने का कारण पिथौरागढ़ व गुंजी में खराब मौसम बताया जा रहा है। शनिवार देर शाम कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 9वां दल यहां केएमवीएन के होली डे होम में पहुंचा। इस दल में 54 यात्री हैं जिसमें 42 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। इसमें 14 राज्यों के यात्री शामिल हैं। दल में गुजरात के 14, राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के 7-7, महाराष्ट्र 6, मध्यप्रदेश 5, तेलंगाना 4, दिल्ली 3,कर्नाटक 2, आन्ध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु एवं हरियाणा का एक-एक यात्री शामिल हैं। दल के एलओ रोशन लाल वर्मा एवं रमेश कुमार नेगी हैं। सीएम ने मानसरोवर यात्रियों के दल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, उन्होंने यात्रा मार्गों में उचित व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा को सफल व सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हालांकि सीएम इसके बाद यात्रा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर ही रहे थे कि यात्राधिकारी पिथौरागढ़ की सूचना आई की खराब मौसम के चलते यात्रा दल को आज अल्मोड़ा होली डे होम ही में रोकना पड़ेगा। इसके बाद यात्रियों का दल लिंक रोड से होकर वापस होली डे होम पहुंचा। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, राज्य मंत्री रेखा आर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, महामंत्री रवि रौतेला, महेश नयाल, डीएम ईवाआशीष श्रीवास्तव, एसएसपी पी रेणुका देवी, एसडीएम विवेक राय, डिप्टी मजिस्ट्रेट रानीखेत हिमांशु खुराना, केएमवीएन प्रबंधक शीला साह, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें