Janmashtami Celebrations Devotion and Festivity in the City कान्हा और राधा के वेष में सजे बच्चों ने मोहा मन, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsJanmashtami Celebrations Devotion and Festivity in the City

कान्हा और राधा के वेष में सजे बच्चों ने मोहा मन

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर पूजा अर्चना की और भजन-कीर्तन से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 16 Aug 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
कान्हा और राधा के वेष में सजे बच्चों ने मोहा मन

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को धार्मिक आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। लोगों ने उपवास रख कृष्ण मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि व निरोगी काया की कामना की। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में दिनभर कृष्ण मंदिरों में भजन-कीर्तन से श्रीकृष्ण व राधा की महिमा का गुणगान किया। कई जगह पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा भी निकाली गई। जगह-जगह जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगे लगाए गए। जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। घरों में महिलाओं ने भजन-कीर्तन गाकर भगवान श्रीकृष्ण से मनोकामना की।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण किया। इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।