Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाJageshwar MLA Directs Immediate Repairs of Closed Canals in Almora

नहरों के बंद होने पर जताई नाराजगी

अल्मोड़ा के जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बंद पड़ी नहरों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि काश्तकारों को लाभ पहुंचाने के लिए नहरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 1 Sep 2024 06:23 AM
share Share

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय चौघानपाटा में सिंचाई​​ विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की बंद पड़ी नहरों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। शनिवार को हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के धौलादेवी ब्लाक में 27 व लमगड़ा ब्लाक में 47 नहरें हैं। इनमें आधी से अधिक नहरें बंद पड़ी हैं। बताया कि कई नहरें लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिस पर विधायक महरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में काश्तकार खेती कर रहे हैं, वहां तत्काल प्रभाव से बंद पड़ी नहरों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कर उन्हें चालू कराया जाए, ताकि काश्तकारों को इसका लाभ मिल सके। इस मौंके पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रफुल्ल जोशी, अवर अभियंता एमके वर्मा, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा से विधानसभा क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा कृषि को पहुंचाए जा रहे नुकसान की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें