ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा10 माह के लंबित वेतन के भुगतान को तहसील में गरजे सिचाई पंप ऑपरेटर

10 माह के लंबित वेतन के भुगतान को तहसील में गरजे सिचाई पंप ऑपरेटर

लघुडाल खंड सिंचाई पंप आपरेटर संघ के बैनर तले आपरेटरों का चौथे दिन भी लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर तहसील में धरना जारी रहा। धरना स्थल पर वार्ता...

10 माह के लंबित वेतन के भुगतान को तहसील में गरजे सिचाई पंप ऑपरेटर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 25 Oct 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लघुडाल खंड सिंचाई पंप आपरेटर संघ के बैनर तले आपरेटरों का चौथे दिन भी लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर तहसील में धरना जारी रहा। धरना स्थल पर वार्ता के लिये पहुंचे अवर अभियंता को हड़ताली आपरेटरों ने एक बार फिर वापस लौटा दिया।

शनिवार को भी लघुडाल खंड सिंचाई पंप चालक संघ के बैनर तले भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया में तैनात अस्थाई आपरेटरों ने तहसील भिकियासैंण में दस माह से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना स्थल पर विभाग के अवर अभियंता विजय पालसिंह नेगी ने आपरेटरों से वार्ता करनी चाहिये जो बेनतीजा रही। जेई बैरंग वापस लौटने को मजबूर हुए। धरना प्रर्दशन में संघ के अध्यक्ष उदित नारायण, प्रहलाद सिंह, अमरनाथ, हीरा सिंह, गोबिंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, महेश चंद्र, नरेंद्र सिंह, सूरज, राम सिंह, जगत सिंह,किशन चंद्र, गोविंद राम, नवीन चंद्र,भुवन चंद्र, महेंद्र सिंह,भूपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें