ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबीमा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया

बीमा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया

एलआईसी को आईपीओ के माध्यम से बेचने के निर्णय का बीमा कर्मचारियों ने विरोध जताया। यहां मंगलवार को माल रोड़ स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने एलआईसी को लेकर सरकार की नई नीति का विरोध जताया।...

बीमा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 04 Feb 2020 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

एलआईसी को आईपीओ के माध्यम से बेचने के निर्णय का बीमा कर्मचारियों ने विरोध जताया। यहां मंगलवार को माल रोड़ स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने एलआईसी को लेकर सरकार की नई नीति का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने लाभ में चल रहे इस सेक्टर को बेचने का निर्णय आखिर क्यों लिया गया है यह समझ से परे है। भारतीय जीवन बीमा निगम अल्मोड़ा कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने मंगलवार को एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि एलआईसी की नींव इतनी मजबूत रही है कि बीमा क्षेत्र के खुलने के 20 साल बाद भी बाजार के 70 प्रतिशत हिस्से पर इसी का कब्जा है। कहा कि बजट में सरकार ने प्रस्ताव लाया है जो किसी के हित में नहीं है। इस वित्तीय वर्ष में एलआईसी ने छह प्रतिशत की अधिक बाजार हिस्सेदारी भी हासिल हुई है। इस मौके पर विकास अधिकारी सुदीप जोशी, संजीव कुमार, गोकुल मेहरा, हेम जोशी, जेएमएस फर्त्याल, टीके वर्मा, दयाल आर्या, हिमांशु पांडे, भुपाल नेगी, आशा गुरुरानी आदि मौजूद रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें