ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ास्वरोजगार पोर्टल बनाने के दिए निर्देश

स्वरोजगार पोर्टल बनाने के दिए निर्देश

जिला कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग मित्र समिति की बैठक में औद्योगिक इकाईयों को ब्याज उपादान प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। मंगलवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में...

स्वरोजगार पोर्टल बनाने के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 10 Dec 2019 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। इस दौरान औद्योगिक इकाईयों को ब्याज उपादान प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने की। बैठक में विद्या डिजिटल लैब, ट्राईडेंट केमिकल्स, रियल डेयरी आइसक्रीम, डीके मसाला औद्योगिक आस्थान को एकीकृत औद्योगिक ब्याज प्रोत्साहन नीति के तहत ऋण दान करने के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण और सही पाये जाने पर स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर डीएम ने एसडीएम, पर्यटन विकास अधिकारी और महाप्रबंधक उद्योग को होटल जगदीश, इको एडवेंचर सिमखोली, जनता पैलेस, दारूकावन इको रिर्जाट, होटल मिलम, टैम्पलेटन डवलर्पेस आदि औद्योगिक इकाईओं का संयुक्त निरीक्षण द्वारा रिर्पोट प्रस्तुत करने के बाद इकाईयों को ऋण देने के लिए स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन औद्योगिक इकाईयों द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की गई है उन्हें समय से पूरा कराया जाए। यहां सीडीओ मनुज गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.विनीता शाह, महाप्रबंधक उद्योग डॉ. दीपक मुरारी, मुख्य कोषाधिकारी गुलफाम अहमद, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक श्रमायुक्त अरविंद सैनी, सुनील अधिकारी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, कैलाश भट्ट, टीएन पांडे, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें