ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाजीआईसी में आयोजित की गई इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता

जीआईसी में आयोजित की गई इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता

राजकीय इंटर कॉलेज मंगलवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लाकों से पहुंचे 125 बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किये। बाल वैज्ञानिकों की...

जीआईसी में आयोजित की गई इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 04 Feb 2020 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इंटर कॉलेज मंगलवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लाकों से पहुंचे 125 बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किये। बाल वैज्ञानिकों की ओर से किये गये इनोवेशन की अतिथियों ने काफी सराहना की। अल्मोड़ा में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में मंगलवार को जीआईसी के तीन कमरों में बाल वैज्ञानिकों की ओर से मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें अहमदाबाद से पहुंचे सूरज सिंह यादव, सीईओ माध्यमिक एचबी चंद, इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता के समन्वयक विनोद कुमार राठौर सहित निर्णायकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान बाल वैज्ञानिकों की ओर से तैयार किये गये मॉडलों की अतिथियों ने खूब सराहना की। बाल वैज्ञानिकों को तैयार किये मॉडलों को अगली बार और बहतर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। यहां डा. कपिल नयाल, गणेश जोशी, कमल जोशी, अनुज उपाध्याय, डा. प्रीति मजगईं, प्रेरणा गुरुरानी, पीतांबर शर्मा, राजेश बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें