ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासोशल मीडिया के माध्यम से दी लोक अदालत की जानकारी

सोशल मीडिया के माध्यम से दी लोक अदालत की जानकारी

20 अगस्त से 27 अगस्त तक प्री-ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जबकि 12 सितंबर को ई-लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसको लेकर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फेसबुक लाइव के माध्यम से जानकारी दी...

सोशल मीडिया के माध्यम से दी लोक अदालत की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 17 Aug 2020 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

20 अगस्त से 27 अगस्त तक प्री-ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जबकि 12 सितंबर को ई-लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसको लेकर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फेसबुक लाइव के माध्यम से जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण की कविता जोशी ने लोगों को फेसबुक लाइव के माध्यम से लोक अदालत के बारे में बताया कि प्रदीप पंत जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में 12 सिंतबर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रचार प्रसार व्यापक तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करना चाहते है वो चार सिंतबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ई-लोक अदालत को बनाए गए ड्राप बाक्स में या ईमेल आई डी dsla-alm-uk@gov.in और टेलीफोन नंबर 05692-231105 पर निस्तारण को प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें