ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकिशोरावस्था में बालिकाओं में होने वाले शारीरिक बदलावों की जानकारी दी

किशोरावस्था में बालिकाओं में होने वाले शारीरिक बदलावों की जानकारी दी

रानीखेत में रमसा के तहत राजकीय उमावि पनघट में बालिका अभिप्रेण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापक महिपाल सिंह नेगी ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छता का महत्व भी...

किशोरावस्था में बालिकाओं में होने वाले शारीरिक बदलावों की जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 07 Dec 2017 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

रमसा के तहत राजकीय उमावि पनघट में बालिका अभिप्रेण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापक महिपाल सिंह नेगी ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छता का महत्व भी समझाया। प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंपा देवी व विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रमोद कुमार ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। शिविर में कक्षा 9 व 10 की छात्राओं को आदर्श वचनों की जानकारी दी गई तथा आत्मरक्षा की तकनीक जूडो-कराटे व योगाभ्यास भी कराया गया। विज्ञान अध्यापिका दीपशिखा ने बालिकाओं में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलावों के बारे में बताया। सरकार की ओर से बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की भी जानकारी दी गई। शिविर में वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। अध्यापक कमलेश तिवारी, रेखा आर्या, कविता, राजेंद्र खाती, हेमा, राधा, खष्टी देवी, नारायण राम, नंदी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें