ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाराइंका हवालबाग के छात्रों को दी नई तकनीक की जानकारी

राइंका हवालबाग के छात्रों को दी नई तकनीक की जानकारी

अटल टिंकरिंग लैब राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में शुक्रवार को अमेरिका के प्रसिद्ध डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती ने अटल मेंटर सेशन में छात्रों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग, इंटरनेट...

राइंका हवालबाग के छात्रों को दी नई तकनीक की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 30 Nov 2019 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अटल टिंकरिंग लैब राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में शुक्रवार को अमेरिका के प्रसिद्ध डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती ने अटल मेंटर सेशन में छात्रों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह उद्योग धंधों में मनुष्य का स्थान रोबोट ले रहे हैं। इसलिए छात्रों को इन नवीनतम तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर भविष्य की तैयारी करनी होगी।उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने सभी बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने व अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डा. कपिल नयाल ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब, नीति आयोग भारत सरकार की अटल इंनोवेशन मिशन के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें छात्रों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जाती है। यह तकनीक भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध हो सकती हैं। इस अवसर पर संजय उप्रेती ने चार विद्यार्थियों रितिक नेगी, राहुल नेगी, पूजा बिष्ट एवं हिमानी भट्ट को 2500 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में डा. कपिल नयाल अष्टभुजा दुबे, पीडी भट्ट, मोदी प्रसाद साहू, बराती लाल यादव, नवनीत पांडे, कृपाल सिंह बिष्ट, कमलेश जोशी, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, प्रदीप सलाल, धन सिंह धोनी, कमलेश मिश्रा एवं गणेश सिंह पालनी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें