ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअतिक्रमण पर हिंदू सेवा समिति के सदस्य भड़के

अतिक्रमण पर हिंदू सेवा समिति के सदस्य भड़के

हिंदू सेवा समिति ने नगर के माल रोड पर स्थित बद्रेश्वर मंदिर के पास एक होटल व्यवसायी द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध किया है। समिति के सदस्यों ने कहा है कि एक ओर जहां होटल की गंदगी लगातार मंदिर...

अतिक्रमण पर हिंदू सेवा समिति के सदस्य भड़के
Center,HaldwaniThu, 01 Jun 2017 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदू सेवा समिति ने नगर के माल रोड पर स्थित बद्रेश्वर मंदिर के पास एक होटल व्यवसायी द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध किया है। समिति के सदस्यों ने कहा है कि एक ओर जहां होटल की गंदगी लगातार मंदिर परिसर में पहुंच रही है। वहीं, मंदिर से लगी भूमि पर लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हिंदू सेवा समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि बद्रेश्वर मंदिर के पास स्थित एक होटल स्वामी ने मंदिर की भूमि पर लंबे समय से कब्जा किया है, जबकि होटल की गंदगी भी लगातार मंदिर परिसर में पहुंच रही है। तमाम शिकायतों के बाद भी होटल स्वामी इन अनियमितताओं को दूर नहीं कर रहे हैं। समिति के सदस्यों ने कहा है कि मंदिर परिसर में हो रहे अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर मंदिर परिसर में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कृष्ण बहादुर सिंह, नरेंद्र कनवाल, संजय कांडपाल, सुशील साह, रोहित रौतेला, यशवंत पंवार, अनिल वर्मा, संगम पांडे, किशन लाल, अजय वर्मा, पवन साह, राजेंद्र तिवारी, धीरज साह, कमल बिष्ट, वैभव पांडे समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें