बुनियादी साक्षरता ,संख्या ज्ञान व सेफ्टी प्रशिक्षण का शुभारंभ
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चौखुटिया में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान व सेफ्टी (एफएलएन) कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय...

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चौखुटिया में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान व सेफ्टी (एफएलएन) कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान छात्रों को प्री-प्राइमरी कक्षा से तीन तक भाषा व गणित के कौशल को समयबद्ध रूप से 2024 -27 तक पूर्ण करने के साथ छात्र-छात्राओं को रोचकता के लक्ष्यों को पूर्ण करने की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता ने प्रतिभागियों को निपुण भारत अभियान के क्रियाकलापों की जानकारी दी। संचालन बलवंत सिंह अधिकारी व दीपक ने किया। प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य विनायक तिवारी, चंदन सिंह, मनमोहन सिंह अधिकारी, नंद किशोर, मंगल सिंह, दीवान सिंह, वीरेंद्र कुमार, देवी प्रसाद, भावना बिष्ट, गीता तिवारी, स्वाति, लक्ष्मी, आशा बिष्ट रहे।