ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ालोक सभा चुनाव में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की रहेगी खास भूमिका

लोक सभा चुनाव में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की रहेगी खास भूमिका

रानीखेत। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग रानीखेत जिला इकाई की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुटने का आहृान किया गया। कांग्रेस आलाकमान...

लोक सभा चुनाव में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की रहेगी खास भूमिका
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 22 Feb 2019 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग रानीखेत जिला इकाई की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुटने का आहृान किया गया। कांग्रेस आलाकमान से विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार को लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के विषय में गहन मंथन हुआ। जिला महासचिव नवीन आर्या ने कहा कि जनता भाजपा का छल-कपट समझ चुकी है। जनता अब कांग्रेस को पुन: सत्तासीन करने का मन बना चुकी है। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की भूमिका खास रहेगी। अल्मोड़ा सीट अनुसूचित जाति आरक्षित होने के चलते इस सीट पर विभाग का सबसे अधिक महत्व होगा। सभी वक्ताओं ने विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार को अल्मोड़ा सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई। कहा कि कुशल नेतृत्व के साथ डा. प्रमोद की अनुसूचित सहित सभी वर्गों में खासी पकड़ है। इस आशय का पत्र आलाकमान को भेजा गया। अध्यक्षता कर रहे ब्लाक उपाध्यक्ष मोहन लाल भारती व जिला प्रभारी पूरन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों व कमजोर वर्ग की हितैषी रही है। बैठक में जिला सचिव पीसी आर्या, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र, गंगा राम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें