ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ागायन और नृत्य ऑडिशन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से विखेरा जलवा

गायन और नृत्य ऑडिशन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से विखेरा जलवा

श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...

श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
1/ 5श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
2/ 5श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
3/ 5श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
4/ 5श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
5/ 5श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 28 Jul 2019 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम मंदिर सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति धारानौला की ओर से आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव को लेकर रविवार ऑडिशन का आयोजन किया। यहां शिखर होटल सभागार में आयोजित ऑडिशन कुल 132 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 72 प्रतिभागियों ने गायन और 60 प्रतिभागियों ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी प्रतिभागियों के चयन करने पर सोचने को मजबूर कर दिया। निर्णायक मंडल में कमल किशोर तिवारी, संगीता टम्टा, कांजल भारती एवं नृत्य में रमेश लाल, ममता भट्ट व विनिता बोरा रही। वहीं संगीत में अमित बुधौड़ी और शेखर कुमार ने ऑडिशन में अपना सहयोग दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ऑडिशन का शुभारंभ किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव के आयोजक मंडल के राजेंद्र तिवारी ने बताया कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को समिति की ओर से एक माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिमसें से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी आगामी जन्माष्टमी कुमाऊं महोत्सव के मुख्य मंच में अपनी प्रस्तुति देगें। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, शेखर तिवारी, मानसी बोरा, अंबिका, अमित भट्ट, राज मेहरा, सुशील साह, वैभव पांडे, एलएम द्विवेदी, प्रदीप जोशी, दीपक कुमार, शिवानी, कमल सोनकर, दीवान गौनी, दीपक मेहता, अरशद, पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें