ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाश्री गणेश महोत्सव में महाभंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्री गणेश महोत्सव में महाभंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नगर में श्री गणेश महोत्सव जारी है। गुरुवार को महोत्सव के आठवें दिन प्राचीन शिवमंदिर में महाभंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को विसर्जन...

श्री गणेश महोत्सव में महाभंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 20 Sep 2018 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में श्री गणेश महोत्सव जारी है। गुरुवार को महोत्सव के आठवें दिन प्राचीन शिवमंदिर में महाभंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को विसर्जन शोभा यात्रा के साथ महोत्सव का समापन होगा।

श्री पंचेश्वर महादेव (शिव मंदिर) रानीखेत में श्री गणेश महोत्सव के आठवे दिन महाभंडारे का आयोजन किया गया। प्रात: नित्य आरती के बाद पूर्वाह्न सत्यनारायण कथा हुई। इसके बाद दोपहर से मंदिर में महाभंडारे में भारी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भजन-कीर्तन के बीच मंदिर में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से माहौल गुंजायमान हो उठा। प्रतिदिन नित्य और शयन आरती में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रहीं हैं। भगवान गणेश को मोदकों सहित विभिन्न भोग लगाए गए। अब शुक्रवार की प्रात: मंदिर में आरती और यज्ञ-हवन किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 10 बजे से विसर्जन शोभायात्रा के साथ महोत्सव का समापन होगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें